बड़ौद: ग्राम टोंकडा में ट्यूबवेल के केबल को लेकर तीन भाइयों में विवाद, मारपीट में एक भाई और उसकी पत्नी घायल
बडौद थाने से सोमवार शाम 6बजे प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार टोंकड़ा गांव ट्यूबवेल में केबल लगाने के मामूली विवाद को लेकर तीन भाइयों के बीच कहासुनी के बाद दो भाइयों ने मिलकर अपने 34 वर्षीय भाई जीवन सिंह पिता दूल्हे सिंह और उसकी पत्नी पर हमला कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति अपने खेत में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल में केबल डालने की योजना बना रह