कटनी जिले की रीठी तहसील का सरकारी अस्पताल इन दिनों गंभीर डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। क्षेत्र की बड़ी आबादी इसी अस्पताल पर निर्भर है, लेकिन पर्याप्त डॉक्टर न होने के कारण मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों के कई पद लंबे समय से खाली पड़े हैं।