पोड़ी उपरोड़ा: कोरबा में खदान खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
कोरबा जिले के विकासखंड पोड़ी के ग्राम पंचायत पुटीपखना, जल्के, तनेरा और सेन्हा के ग्रामीणों ने विजय सेंट्रल कोल ब्लॉक में खदान खोलने के विरोध में गुरुवार की शाम चार बजे राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.ग्रामीणों का कहना है कि खदान खुलने से आसपास के क्षेत्रों में से बड़े पैमाने पर घने जंगल की कटाई होगी.