बलरामपुर जिला अस्पताल के गेट में आज दिन शुक्रवार 25 अक्टूबर को महिलाएं उग्र हो गई। इस दौरान महिला एडिशनल एसपी पर चप्पल से हमला कर दिया गया। कुछ देर पहले ही इस जिला अस्पताल से मृतक की डेड बॉडी को गांव के लिए रवाना किया गया था तभी यह स्थिति यहां निर्मित हो गई। पुलिस की टीम ने किसी तरह महिला एडिशनल एसपी को बीच बचाव करते हुए बाहर निकाला।