हरसूद: वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर शासकीय महाविद्यालय हरसूद में हुआ आयोजन
वंदे मातरम गीत द्वारा देशवासियों को एक सूत्र में बांधने तथा विदेशी शासन के विरुद्ध भारतीय जनमानस को जागृत किया गया था। इस अमर पंक्ति ने भारतीय संग्राम को दिशा दी थी। वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार सुबह 11 बजे के लगभग शासकीय महाविद्यालय हरसूद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।