बिहार: सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव में शराब चुलाने का विरोध करने पर मारपीट, 4 लोग जख्मी
Bihar, Nalanda | Dec 29, 2025 सारे थानां क्षेत्र के गिलानी गांव में शराब चुलाने का विरोध करने पर सोमवार की सुबह 10 बजे पड़ोसी द्वारा मारपीट किया गया जिससे चार लोग जख्मी हो गए है। जख्मी में मंजू देवी ,सुनीता देवी,चंदन कुमार और रीना कुमारी शामिल है। जख्मी को इलाज के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल लाया गया है। जख्मी महिला ने बताया पड़ोसी के घर ने शराब चलाया जारहा था जिसका विरोध करने पर मारपीट कि