रन्नौद: अकाझिरी गांव से 8 दिन से लापता भाजपा कार्यकर्ता, परिजनों ने रन्नौद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अकाझिरी गांव के रहने बाले भाजपा कार्यकर्ता रिंकू जैन उर्फ दिनेश जैन पिछले आठ दिनों से लापता है। आखिरी बार वह 15 नवंबर की सुबह सोनू कुशवाह की बाइक पर बैठकर घर से निकला था। शाम तक घर न लौटने और फोन लगातार बंद मिलने के बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई। इसके बाद से युवक का कोई सुराग नहीं लगा है।