इंदौरा: पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा हुई काफी कम, व्यास दरिया में छोड़ा जा रहा करीब 18 हजार क्यूसेक पानी
Indora, Kangra | Sep 22, 2025 पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी क़ी मात्रा सोमवार को काफ़ी कम. रही. शाम सात बजे जारी किये गए आंकड़ों अनुसार इंदोरा व फतेहपुर के मंड क्षेत्र से गुजरने बाले व्यास दरिया से 18076 क्यूसेक पानी छोड़ा जा था. जोकि कुछ दिन पूर्व 98 हजार क्यूसेक के करीब भी रहा. वहीं पौंग डैम में आने बाले पानी क़ी मात्रा 14661 क्यूसेक दर्ज क़ी गई. तो वहीं जलस्तर 1391.56 फ़ीट रहा.