नटवार पुलिस ने मारपीट के मामले में थाना क्षेत्र के महरोढ़ गांव से आरोपित को गिरफ्तार किया। रविवार को 04 बजे थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 201/25 मारपीट के मामले में नामजद आरोपित महरोढ़ गांव निवासी स्व नरायन राम के पुत्र बबन राम को गिरफ्तार किया है। इस मामले में उसी गांव के मंगलेश राम की पत्नी सोनमती कुमारी के आवेदन पर आरोपित ब्यक्ति ,उसकी