इस्लामनगर अलीगंज: दरखा में विधायक ने ज्ञान भूमि पुस्तकालय का किया उद्घाटन
ई. अलीगंज प्रखंड के दरखा गांव में शनिवार को सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने कार्यपालक अभियंता रवि शंकर पाठक और अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर के साथ ‘ज्ञान भूमि’ पुस्तकालय का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि पुस्तकालय व्यक्ति के ज्ञान के साथ आचार-विचार और संस्कार को भी निखारता है। उक्त जानकारी 7 बजे दी गई।