बड़वानी: बड़वानी कृषि उपज मंडी में कपास के कम भाव और अव्यवस्थाओं पर किसानों ने जताई नाराज़गी
बड़वानी कृषि उपज मंडी में कपास के भाव की बोली कम किए जाने पर किसानों ने हंगामा किया तब किसानों को कापास के 6 हजार से ऊपर भाव दिए गए। साथ ही किसानों ने मंडी में मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर नाराजगी व्यक्त की गई। जानकारी अनुसार कृषि उपजमंडी में साप्ताहिक हाट बाजार में किसान कपास लेकर पहुंचे जहां व्यापारियों द्वारा उन्हें ₹3000 से ₹5000 तक बिकने पर नाराजगी जताई।