खजनी: खजनी के जयपालपार में उपनिदेशक को विकास कार्यों में मिलीं दर्जनों खामियां, सीसी रोड घर में बना, सचिव को नोटिस
उप निदेशक पंचायती राज गोरखपुर मंडल हिमांशु शेखर ठाकुर ने खजनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत जयपालपार का औचक निरीक्षण किया। ग्रामीणों की शिकायत पर किए गए इस निरीक्षण में विकास कार्यों में दर्जनों खामियां पाई गईं। उपनिदेशक ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए भुगतान रोकने के निर्देश दिए। धोबौली में पीच रोड से काजू सिंह के घर तक 100 मीटर सीसी रोड बना पाया गया।