बाबूबरही: विधानसभा-34 से वीआईपी उम्मीदवार बिंदु गुलाब यादव ने नामांकन वापस लिया
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर बाबूबरही विधानसभा-34 से वीआईपी के टिकट पर बिंदु गुलाब यादव ने नामांकन किया था। इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगी राजद के टिकट पर बाबूबरही विधानसभा-34 से अरुण कुशवाहा ने नामांकन किया था। गुरुवार संध्या 4:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदु गुलाब यादव ने बाबूबरही विधानसभा-34 से नामांकन वापस ले लिया है।