घुमारवीं: पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के गांव मसवाड, निहाण व धरेड़ा में लोगों की समस्याएं सुनीं
पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के गांव मसवाड, निहाण व धरेड़ा में लोगों की समस्याएं सुनीं। गर्ग ने स्थानीय लोगों के साथ कुठेड़ा-मसवाड़-निहाण-डुगली सडक़ का निरीक्षण किया। गर्ग ने सडक़ की हालत खस्ता होने पर गहरा दुख व्यक्त किया। गर्ग ने कहा कि इस सडक़ ने एक खड्ड का रूप धारण कर लिया है।