मितौली: मैगलगंज थाना क्षेत्र के जीएसआर थाली रेस्टोरेंट पर खाना खाने रुके व्यापारी का कार का शीशा तोड़कर चोरों ने उड़ाया बैग
बीते बुधवार की देर रात देवरिया से रुद्रपुर जा रहे व्यापारी का परिवार मैगलगंज स्थिति जीएसआर थाली रेस्टोरेंट पर खाना खाने रुका था व्यापारी का परिवार वही अज्ञात चोरों द्वारा व्यापारी की कार का शीशा तोड़कर बैग किया चोरी 23000 नगदी सहित लाखों के जेवर किए पार वही आज गुरुवार दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को 10:00 बजेमैगलगंज पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला किया दर्ज