चुनार: जयपट्टी कला ग्राम पंचायत में जिला जज ने ग्राम विधिक सेवा केंद्र का किया शुभारंभ, गांव के मामले गांव में ही होंगे समाप्त
जमालपुर में राष्ट्रीय सेवा विधिक दिवस के अवसर पर रविवार को जिला जज अरविन्द कुमार मिश्रा ने जयपट्टी कला गांव के पंचायत भवन में ग्राम विधिक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा केंद्र में विवादों को गांव स्तर पर ही निपटाया जाएगा। इससे धन एवं समय की बचत होगी।