ऊना: बंगाणा से धनेटा वाया तूतडू होकर हैवी वाहन पहुंचेंगे, जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने जारी किए आदेश
जिला स्तरीय पिपलू मेला 2025 के मद्देनजऱ बंगाणा से धनेटा वाया पिपलू होकर जाने वाले हैवी वाहन/बसें 5 से 7 जून तक बंगाणा से धनेटा बाया तूतडू-भियांबी-किटपल होकर चलेंगी। बुधवार को यह आदेश जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 और 116 के तहत यह आदेश जारी किए हैं ताकि मेले में भारी वाहनों की भीड़ से बचा जा सके।