आज शनिवार को करीब 4:30 बजे सदर अस्पताल में कलना गांव की मृतिका पुनीता देवी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतिका पुनीता देवी के पिता चंदे यादव ने बताया कि मेरी बेटी कल मेरे भाई के यहां कटैया गांव शादी में गई थी। मेरे दामाद दिगंबर यादव ने वहां से मेरी बेटी को ले आया और हत्या कर दिया। शव को जलाने की तैयारी कर रहा था। जिसकी सूचना कलना गांव के एक व्यक्ति ने ।