मिहोना: पडुअन पुरा तिराहे पर अवैध कट्टा और कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
Mihona, Bhind | Oct 17, 2025 मिहोंना थाना पुलिस ने पडुअन पुरा तिराहे पर अवैध कट्टा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।दरअसल शुक्रबार की रोज दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिंट पर मुखबिर ने मिहोंना थाना पुलिस को सूचना मिली कि लवकुश नामक आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक से अवैध कट्टा कारतूस लेकर घूम रहा है मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिहोंना थाना पुलिस मौके पर