संभल: सिरसी में सरकारी भूमि पर बने अवैध मकानों पर कार्रवाई, राजस्व टीम ने की पैमाइश, 8 मकानों को भेजा नोटिस
हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिरसी के मोहल्ला शकी कर्बला रोड पर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश की। गाटा संख्या 1608 पर बने आठ मकानों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।दोपहर करीब 1 बजे नायब तहसीलदार बबलू कुमार, हल्का लेखपाल पुष्पेंद्र कुमार और लेखपाल नितिन शर्मा की टीमदोपहर करीब 1 बजे नायब तहसीलदार बबलू