इंदरगढ़: ग्राम भडौल में दो भाइयों से परेशान होकर महिला ने की आत्महत्या, पुलिस ने मर्ग कायम किया, पति ने लगाया आरोप
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भडोल में एक 44 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका सावित्री पत्नी कमल सिंह कुशवाहा ने अपने ही घर के कच्चे कमरे की म्यार से रस्सी का फंदा बनाकर यह कदम उठाया। घटना का खुलासा रविवार सुबह करीब 4 बजे उस समय हुआ, जब परिजन नींद से जागे।मृतिका के पति कमल सिंह ने गांव के ही चंद्रपाल परमार और उसके भाई हल्के परिमार पर आरोप