धनरुआ: धनरूआ में तूफान ‘मोन्था चक्रवर्ती’ का असर, किसानों की बढ़ी चिंता
Dhanarua, Patna | Oct 30, 2025 धनरूआ में तूफान ‘मोन्था चक्रवर्ती’ का असर, किसानों की बढ़ी चिंता धनरूआ, पटना। हाल ही में आए ‘मोन्था चक्रवर्ती’ तूफान का असर अब भी धनरूआ प्रखंड में देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों से क्षेत्र में लगातार हल्की-हल्की बारिश हो रही है और सूरज की किरणें दिखाई नहीं दे रही हैं। लगातार बादल छाए रहने और नमी बढ़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।