गाज़ियाबाद: जिले में गरज जीडीए का बुलडोजर, ग्रामीण इलाकों में 61 बीघा भूमि पर की जा रही प्लाटिंग को किया ध्वस्त
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-2 में अवैध कालोनियों के निर्माण पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। इस दौरान प्रवर्तन टीम ने शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में 61 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के लिए सड़क व निर्माण को ध्वस्त किया। अधिकारियों का कहना है कि अवैध प्लाटिंग पर इसी तरीके से आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।