स्वार: नगर पंचायत मसवासी के पानी निकासी के लिए मिलक खोद निवासी इदरीश ने एसडीएम को दिया पत्र
Suar, Rampur | Oct 28, 2025 मिलक खोद निवासी इदरीश ने एसडीएम को एक पत्र दिया है पत्र में कहा गया है नगर पंचायत मसवासी के पानी की निकासी न होने के चलते मेरे खेत में आ रहा है और मेरी फैसले भी बर्बाद हो जाती है पानी की निकासी और समाधान कराए जाने हेतु दिन मंगलवार को समय दस बजे इदरीश ने स्वार एसडीएम को पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है