बलरामपुर: नगर में मां दुर्गा की स्वचालित झांकी बनी श्रद्धा और आकर्षण का केंद्र, श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहा 'भंडासुर वध'
नवरात्रि पर बलरामपुर नगर एक बार फिर देवी भक्ति में सराबोर हो गया है। जय मां वैष्णो देवी श्रृंगार सेवा समिति,चौक चूड़ी मार्केट बलरामपुर द्वारा सजाई गई स्वचालित मां दुर्गा की झांकी इस बार श्रद्धालुओं और दर्शको के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। यह झांकी बलरामपुर जिले की एकमात्र स्वचालित झांकी है, जिसे देखने के लिए नगर ही नहीं,बल्कि दूर-दराज़ से लोग आते है।