कोटली: प्रवासी मजदूर समय पर करवाएं अपना पंजीकरण नहीं तो होगी कार्यवाही-अजमेर सिंह एएसआई कोटली
Kotli, Mandi | Apr 10, 2024 कोटली के एसएसआई अजमेर सिंह ने कहा कि जितने भी कोटली ऊपमंडल में बाहरी मजदूर हैं ,वह समय रहते अपना पंजीकरण करवाएं नहीं तो फिर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि यहाँ मंडी कोटली एनएच कार्य कर रही कंपनी से भी उन्होंने मजदूरों का पंजीकरण करने को कहा हैं।अगर कोई भी बाद में बिना पंजीकरण करवाता हुआ पाया गया ,उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।