चंदला: दुमखेड़ा में दबंगों ने किराना दुकानदार बुजुर्ग को सामान न देने पर पीटा, पुलिस ने भेजा अस्पताल
छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के ग्राम दुमखेड़ा में एक किराना दुकानदार बुजुर्ग को सामान देने से मना करने पर गांव के ही कुछ दबंगों ने बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित बुजुर्ग, किशोर यादव, ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 12 बजे बच्ची यादव, भूरा यादव और पेसनी यादव जबरदस्ती सामान मांगने आए। दुकान बंद होने की बात कहकर जब उन्होंने सामान देने से मना किया, तो तीनों ने मि