खरगापुर: अलोपा गांव के ग्रामीणों ने शराब बंद करने का फैसला लिया, खरगापुर थाने में सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़ जिले में अब नशे को लेकर अभियान तेज हो गया है। खरगापुर के अलोपा गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक मुहिम चलाई गई । ग्राम वासियों ने एकमत होकर पंचनामा तैयार किया और शराब बंद करने को लेकर फैसला लिया। गांव में जो शराब बचेगा या पिएगा उसे पर जुर्माना लगाया जाएगा।