कोंच: ट्रैक्टर विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, कोंच थाने में दो एफआईआर दर्ज
Konch, Gaya | Nov 24, 2025 चैनपुर टोला गांंगू बिगहा में ट्रैक्टर विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। इस मामले में सोमवार दोपहर 1 बजे दोनों पक्षों की ओर से कोंच थाने में लिखित आवेदन दिए गए, जिसके आधार पर दो अलग-अलग प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई हैं।प्रथम पक्ष के बालेश्वर यादव ने आरोप लगाया कि 22 नवंबर को उनके घर में उनके भाई रामबली यादव सहित छह लोग गाली-गलौज करते हुए घुस आए।