सरैयाहाट/हंसडीहा पुलिस ने गुरुवार 2:00 पीएम को बाइक चोरी में संलिप्त तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक जेल भेज दिया गया गिरफ्तार तीनों आरोपी हंसडीहा थाना क्षेत्र के हैं।वादी मो0 नसीम अंसारी के वयान पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हंसडीहा थाना कांड संख्या 119/25 अंकित पर आरोपी महतुर अंसारी, कुणाल यादव तथा सौरभ दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत से जेल भेजा गया।