गरोठ: लीलाधर देथलिया बने खाती समाज के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारी मतों से दर्ज की जीत
रविवार को सम्पन्न हुए खाती समाज के राष्ट्रीय चुनाव में लीलाधर देथलिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया। उज्जैन जिले की तराना तहसील के कनासिया गांव के निवासी लीलाधर ने अपने प्रतिद्वंदी इंदौर के पिवडाय निवासी एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष सोमेश्वर पटेल को हराकर समाज में नेतृत्व की नई दिशा तय की।