झंझारपुर: अररिया संग्राम थाने में शराब बरामदगी मामले में 4 साल से फरार धंधेबाज पंजाब से गिरफ्तार
अररिया संग्राम थाने की पुलिस ने चार वर्षों से फरार चल रहे शराब के एक बड़े धंधेबाज को पंजाब से गिरफ्तार किया है। धराया आरोपित 28 वर्षीय नरविंदर सिंह पंजाब के संगरूर जिले के धुरी थाना के आजादनगर धुरी वार्ड 11 का निवासी बताया गया है।