बड़ौदा: इन्द्रपुरी कॉलोनी की आदिवासी बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 41 लोगों की हुई जांच
Badoda, Sheopur | Nov 10, 2025 श्योपुर। कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को दोपहर 12 बजे से शाम 05 बजे तक बड़ौदा तहसील के ग्राम राडेप के इंद्रपुरी सहराने, नयागांव तेहखण्ड एवं कलोनी की आदिवासी बस्तियों में गर्भवती महिलाओं तथा शून्य से 5 वर्ष की बच्चों की स्वास्थ्य जांच, उपचार हेतु शिविर आयोजित किये गये।