सीमलवाड़ा: गड़ा पट्टा पीठ में गाम खेड़ा चिकली माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य समापन, श्रद्धालु भजनों पर झूम उठे
ग्राम पंचायत गड़ा पट्टा पीठ में नवनिर्मित गाम खेड़ा चिकली माता मंदिर में आयोजित दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक महोत्सव का सोमवार को विधि-विधान एवं भक्ति भाव के साथ भव्य समापन हुआ। मंदिर परिसर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखते ही बनता था। महोत्सव के दूसरे दिन प्रातःकाल से ही वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना का क्रम आरंभ हुआ।