कोचाधामन: बारहमसिया: महानन्दा नदी में डूबने से एक युवक लापता, खोजबीन जारी
कोचाधामन प्रखंड के भवानीगंज के निवासी मो. तौकीर आलम बारहमसिया में महानन्दा नदी में डूबने से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों एवं एसडीआरएफ की मदद से युवक का तलाश जारी है।