मकराना: मानसून में बिजली विभाग की लापरवाही बनी खतरा, खुले ट्रांसफार्मर और जर्जर खंभे दे रहे हादसों को न्योता
Makrana, Nagaur | Jun 23, 2025 मकराना मानसून की पहली ही बारिशमें शहर के कई इलाकों में बिजलीविभाग की लापरवाही एक बारफिर सामने आई है। जगह-जगह खुले पड़े ट्रांसफार्मर,झूलते बिजली के तार और डीपी के पास जमा गंदगी लोगों की जान के लिए खतरा बन चुकी है। विशेषकर जिन इलाकों में ट्रांसफार्मर खुले हैं और बिजली के खंभे टेढ़े होकर गिरने की स्थिति में हैं, वहाँ बच्चे, बुजुर्ग व राहगीर लगातार खतरे में है|