मंगलवार पूर्वाह्न 10:15 बजे हलसी CHC में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश भारती ने नवजात को पोलियो की खुराक पिलाकर क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की.यह अभियान 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा. इस अभियान में 48 टीम, 18 सुपरवाइजर को लगाया गया है. एक डिपो तथा 8 सब डिपो बनाए गए हैं. मौके पर BHM अनिल कुमार कुशवाहा BCM कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे.