मोतिहारी: पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मुफ्फसिल थाना में तैनात दरोगा भरत कुमार को नकरदेई थानाध्यक्ष बनाया
पूर्वी चम्पारण मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा मुफ्फसिल थाना में तैनात दरोगा भरत कुमार को प्रशासनिक यथेष्ठ नियंत्रण दृष्टिगत, रिक्ति एवं बेहतर कार्यकुशलता के आधार पर थानाध्यक्ष नकरदेई के पद पर पदस्थापित किया गया हैं। वहीं पूर्व के थानेदार रामशरण शाह पर विभागीय कारवाई शुरू की गई है । ड्रग्स तस्करों के विरुद्ध शिथिल कारवाई व पिछले तीन महीनों (जू