पाली: नेपाल में 6 दिन फंसे पाली के आदर्श नगर के बिजनेसमैन, स्थितियां सुधारने के बाद फ्लैट से पहुंचे पाली
Pali, Pali | Sep 14, 2025 आदर्श नगर मेट्रो प्लाजा में रहने वाले 35 साल के ग्रेनाइट व्यापारी रजत जैन ने बताया कि रोट्रेक्ट क्लब की मीटिंग के चलते 50 मेंबर के ग्रुप के साथ दिल्ली से फ्लाइट में 7 सितम्बर को नेपाल के काठमांडू पहुंचे थे। लेकिन वहां "जेन Z विरोध प्रदर्शन हो रहा था। जेन Z विरोध प्रदर्शन' के कारण पाली के ग्रेनाइट बिजनेसमैन भी काठमांडू में फंस गए थे। 13 सितंबर को इंडिया आए।