नारायणगंज: नारायणगंज के खमरिया में खेत में काम करते समय जहरीले सांप ने काटा, युवक को मिला तत्काल उपचार
नारायणगंज के खमरिया के खेत में काम के दौरान जहरीले सांप ने काटा परिजनों की सूझबूझ से युवक को मिला तत्काल उपचार 11 नबंवर मंगलवार को दोपहर तीन बजे नारायणगंज क्षेत्र के खमरिया निवासी रामनाथ बरकड़े पिता श्री किशन बरकड़े 46 वर्ष को खेत में काम करने के दौरान एक जहरीले सांप ने काट लिया। यह घटना मंगलवार की दोपहर उस वक्त हुई जब रामनाथ अपने खेत में रोजमर्रा का काम कर