घाट कुसुंभा: हत्या के सात साल पुराने मामले में फरार आरोपी मुकेश यादव बकिया सुरारी गांव से गिरफ्तार
सात साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी मुकेश यादव को पुलिस ने मंगलवार10बजे गिरफ्तार कर लिया।मुकेश को लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र स्थित बकिया सुरारी गांव में उसके ससुराल से पकड़ा गया। यह कार्रवाई थाना अध्यक्ष आयुष कुमार के नेतृत्व में की गई।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को शेखपुरा जेल भेज दिया गया है।मुकेश यादव शेखपुरा जिले के गगरी गांव निवासी रामजी यादव का है।