फतेहाबाद: भट्टू क्षेत्र के किरढान गांव में जमीनी विवाद में चचेरे भाई की हत्या, कहासुनी में भाइयों ने दिया धक्का
जिले के भट्ट क्षेत्र के गांव किरढ़ान में जमीनी विवाद में चचेरे भाई की हत्या कर दी गई। मात्र दो कनाल जमीन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। इसी दौरान धक्का देने से एक पक्ष के सतपाल की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल फतेहाबाद पहुंचाया।