धौलपुर: पुरानी छावनी में गौशाला पर गौपूजन कर मनाई गई गोपाष्टमी
श्री राम गौधाम पुरानी छावनी पहुँच कर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गौमाताओं को स्नान कर गौमाताओं का पूजन किया गया । महंत हनुमानदास के सानिध्य में बजरंग दल एव हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार दोपहर में श्री राम गौ धाम में गौ पूजन हल्दी कुमकुम लगा कर पुष्प माला पहनाई । तदुपरान्त सभी गौमाताओं को गुड़ चना केला खिला कर दंडवत