हुरड़ा: गुलाबपुरा में 204 पेंशनरों ने जमा किए जीवित प्रमाण पत्र
गुलाबपुरा कि श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में पेंशनर मंच द्वारा जीवित प्रमाण पत्र शिविर एवं दीपावली स्नेह मिलन आज रविवार दोपहर करीब 4 बजे आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी राजेंद्र जोशी ने बताया कि शिविर में 204 पेंशनरों के आवेदन फार्म जमा किए गए। राजपत्रित अधिकारियों शंभूदयाल सेन, हिम्मतसिंह राठौड़, सुभाष आमेटा व आशीष अजमेरा ने सेवाएं दीं। उपकोष कार्याल