सासनी: गांव ततारपुर में जंगली सूअर ने कई लोगों पर किया हमला, परिजन एक महिला और एक बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए
Sasni, Hathras | Nov 7, 2025 तहसील सासनी क्षेत्र के गांव ततारपुर मे एक जंगली सूअर ने कई लोगों को हमला कर घायल कर दिया। जंगली सूअर के हमले से घायल एक महिला एक बच्चे को परिजन आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा महिला व बच्चे का उपचार किया गया। पर घायलों के परिजनों ने बताया कि जंगली सूअर ने कई लोगों को घायल किया है।