हिण्डोली: खनन विभाग ने अवैध बजरी ले जाती ट्रॉली और बिना रवन्ना पत्थर ला रहे डंपर पर 1.34 लाख का वसूला जुर्माना
Hindoli, Bundi | Dec 1, 2025 हाइवे पर तालाब गांव के आगे अवैध बजरी ले जाती ट्रैक्टर ट्रॉली व बिना रवन्ना पत्थर भरकर ला रहे डंपर पर खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई की। कोटा एडीएम विजिलेंस टीम व बूंदी खनिज विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। हालांकि, बजरी लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने हाइवे पर बजरी खाली करके भागने का प्रयास किया। उसे कोटा विजिलेंस टीम ने पीछा कर पकड़ लिया।