कैलारस: दिमनी थाना क्षेत्र से भागे प्रेमी जोड़े ने कैलारस बस स्टैंड पर जहर खाया, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, मुरैना रेफर
कैलारस थाना पुलिस दिनांक 14 दिसंबर को रात्रि करीब 8:00 बजे युवक युवती को गंभीर हालत में लेकर पहुंची, जहां जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनो दिमानी थाना क्षेत्र से भागे हुए प्रेमी युगल है। जिनके द्वारा कैलारस बस स्टैंड में जहर खाया है। ड्यूटी डॉक्टर ने दिलीप और रेशमा को प्राथमिक उपचार देकर मुरैना रेफर किया है। पुलिस ने मामले को लेकर दिमानी थाना सूचना की हैं।