खबर गोवर्धन थाना क्षेत्र के केमरारा गांव की है। जहाँ खेत मे एक युवक का पेड़ से लटका शब मिलने से सनसनी फैल गयीं जहा सूचना के बाद मौके पर पहुँच पुलिस ने शब को पेड़ से नीचे उतरवाकर पीएम हाउस भेज रविवार रात 9:15 बजे मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।सूचनाकर्ता लच्छी उर्फ बालमुकंद कुशवाह निवासी ककरौआ ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे मेरा भाई मृतक हरिओम घर से निकला था।