महलपुर गांव के दर्जनों लोगों ने अवैध बजरी वसूली बंद करवाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। लोगों ने बताया कि सरकार ने मुंडिया पार्वती नदी पर बजरी की लायल्टी का ठेका दे दिया।बजरी रॉयल्टी दो सौ रूपए से लेकिन ठेकेदार व उसके लोगों द्वारा दो हजार रूपए वसूले जा रहे हैं।दो हजार नही देने पर ट्रेक्टर चालकों के साथ मारपीट की जाती है।