पूरनपुर: मोहल्ला बमनपुरी में डेरी संचालक पर मिलावट का आरोप, बच्चों के बीमार होने से मचा हड़कंप
पूरनपुर के अधिवक्ता उमाशंकर सक्सेना ने जानकारी देते हुए मोहल्ला बमनपुरी तिरंगा चौराहा पर स्थित एक डेरी संचालक पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि डेरी में बेचे जाने वाले दूध, दही और पनीर में मिलावट की जा रही है। आरोप है कि मिलावटी पनीर और दूध खाने से बच्चे बीमार पड़ गए। जब इस संबंध में डेरी संचालक से शिकायत की गई तो उसने विवाद करने लगा।